शिक्षा ज्ञान और बोध का विस्तार करती हैं पुस्तकें :मदन मोहन

प्रयागराज। हम सबके जीवन में पुस्तकों की बहुत अहम भूमिका है।यह पुस्तकें सोंचने,समझने,जानने और मानने का केंद्र बिंदु तो हैं ही इसके अलावा भी मानव मन की जिज्ञासा के अनुरूप शिक्षा,ज्ञान, बोध का विस्तार करती हैं।यह बातें आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रामपुर स्थित बृज मंगल सिंह इंटर कॉलेज के विज्ञान संकाय में लगे पुस्तक मेले के समापन अतिथि प्रधानाचार्य मदन मोहन शंखधर ने कही। इस दौरान उन्होंने पुस्तक मेले में सजी महापुरुषों बलिदानियों, और क्रांतिकारियों के लोक जीवन से जुड़ी अनेक पुस्तकों का निरीक्षण भी किया। मेले की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह विद्यालयों में पुस्तक मेले आयोजित किया जाना सराहनीय है। इससे विद्यार्थियों की अभिरुचि बढ़ने के साथ-साथ ग्रामीणों को भी कम दाम पर अच्छी पुस्तकें सुलभ हो जाती हैं।प्रधानाचार्य मनीष तिवारी ने विशिष्ट अतिथि केपी जायसवाल के पूर्व प्रधानाचार्य और मुख्य अतिथि को विद्यालय की वार्षिक पत्रिका मंगला भेंट कर महोत्सव के दौरान विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी। दो दिवसीय मेले में लोगों ने  अध्यात्म सास्कृति,कला ऐतिहासिक और क्रांतिकारियों के जीवन से जुड़ी कई प्रकार की पुस्तकों की खूब खरीदारी की। पुस्तक मेले में विज्ञान,साहित्य, ज्योतिष, वेद पुराण,अध्यात्म,किस्से कहानिय़ां,  कविता उपन्यास,जैसी हर प्रकार जानकारी पूर्ण पुस्तकें उपलब्ध रहीं। एनसीसी अधिकारी रमेश चंद्र तिवारी ने मेले में आए हुए सभी अतिथियों और गर्ग एंण्ड संन्स का स्वागतआभार व्यक्त किया।इस मौके पर जितेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार,सुरेश कुमार,जगत पाल,मो0 परवेज,मालती शर्मा,  विजय सिंह,सुधा सिंह,चंद्रशेखऱ सिंह,विश्वेष ओझा,कमलाशंकर त्रिपाठी,मोहिनी श्रीवास्तव, जितेंद्र मिश्र,अशोक सिंह,राजकुमार सुनील प्रजापति,विमला देवी,सहित विद्यालय के शिक्षक कर्मचारी,बच्चे और ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment