प्रयागराज – रेल प्रशासन अपने सम्मानित रेल यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर रहा हैद्य रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ साथ बिना टिकटध्अनियमित टिकट पर रेल यात्रा करने वालोंए स्टेशन परिसर व ट्रेन में गन्दगी फैलाने वालोंए बिना बुक सामान ले जाने वालों के विरुद्ध नियमित अभियान भी चलाया जाता हैद्य इसी क्रम में रेलवे प्रशासन द्वारा बिना टिकट यात्रा को रोकने के लिए स्टेशनों पर अभेद टिकट चेकिंग प्रणाली ;थ्व्त्ज्त्म्ैै ब्भ्म्ब्ज्ञद्ध का प्रयोग कर दिनांक 22ण्08ण्2022 को प्रयागराज जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया गयाद्य इस अभियान के दौरान कुल 610 केस पकडे गएए जिनसे 465040ध्. रूण् जुर्माने के रूप में वसूल किया गयाद्य
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मण्डल के वाणिज्य विभाग द्वारा प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में फोरट्रेस चेकिंग अभियान चलाया गया द्यइस दौरान एक दिन में अवैध तरीके से रेल से सफर करने के 610 मामले पकड़े गएए जिनसे 465040ध्. रुपये जुर्माना वसूल किया गया द्य जिसमें बिना टिकट यात्रा करने के 487 मामले पकड़े गएए जिनसे 404880ध्. रूपये जुर्माना लिया गया द्य वही रेल परिसर और ट्रेन के अन्दर गन्दगी फ़ैलाने वाले तीन लोंगो पर भी कार्यवाही की गयी द्य इसके अलावा 120 लोंगो अनियमित रूप से रेल यात्रा करते पकड़ा गया जिनसे 59860ध्. रुपये जुर्माना वसूल किया गया द्य इस प्रकार एक दिन में कुल 610 मामलों में 465040ध्. ण्रुपये रेल राजस्व की आय प्राप्त हुई द्य इस टिकट चेकिंग अभियान में कुल 10 रेल गाड़ियों में जाँच की गई द्य इस अभियान में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक ध्प्रयागराजएके साथ चेकिंग स्टाफ के 28 ज्ज्म् मौजूद रहे द्य