लालगोपालगंज/ प्रयागराज ।वरिष् ठ पुलिस अधीक्षक जनपद प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे. अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक गंगापार व क्षेत्राधिकारी सोराव के पर्यवेक्षण मे व प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज राकेश कुमार राय के नेतृत्व में उ0नि0 हर्षवीर सिंह मय पुलिस टीम द्वारा न्यायालय एसीजेएम कक्ष संख्या 8 जनपद इलाहाबाद के मु0नं0 797/21 धारा 147/452/323/504/506/308 भा०द०स० से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त लवकुश पाण्डेय पुत्र शिवराम पाण्डेय निवासी पटना उपरहार थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज तथा न्यायालय एसीजेएम कक्ष संख्या 8 जनपद इलाहाबाद के एसटी नं0 5271/10 धारा 323/504/506 भा0द0सं0 से सम्बन्धित अभियुक्त सीताराम पुत्र देवाराम निवासी ग्राम कमालापुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज को दिनांक 24.08.2022 को उनके घर से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार करने वाली टीम:
1. उ0नि0 हर्षवीर सिंह चौकी प्रभारी लालगोपालगंज थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज।
2. का0 त्रिभुवन पाण्डेय चौकी लालगोपालगंज थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज
3. का0 पंकज कुमार चौकी लालगोपालगंज थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज ।
4. का0 गोरेलाल चौकी लालगोपालगंज थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज