प्रयागराज । मंत्री, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री, प्रयागराज मण्डल जयवीर सिंह जी एवं राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग मनोहर लाल (मन्नू कोरी) की अध्यक्षता में गुरूवार को प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय घाटमपुर ग्राम पंचायत माधवपुर, घाटमपुर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ प्राप्त होने के बारे में जानकारी प्राप्त की। आयोजित चौपाल में मंत्री ने पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं पांच बच्चों का अन्नप्रासन कराते हुए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के पांच लाभार्थिंयों को चाभी वितरण भी किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि सरकार के द्वारा गरीबों के उत्थान एवं कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है, जिनसे पात्र लोगों को लाभान्वित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पात्रता के आधार पर उज्जवला योजना, आवास योजना, मनरेगा, निःशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि एवं पेंशन योजना, रसोई गैस सहित अन्य योजनाओं से गरीब पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि जो भी पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से कतिपय कारणों से छूट गये होंगे, उनको भी लाभान्वित कराया जायेगा। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को कैम्प लगाकर पात्र लोगो को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। आयोजित चौपाल में विधायक फूलपुर प्रवीण पटेल, भाजपा गंगापार एवं यमुनापार के अध्यक्ष, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, परियोजना निदेशक ए0के0 मौर्या सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Related posts
-
YUGM कॉन्क्लेव में बोले PM Modi, भारत को हर प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस... -
वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच बैठक, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से, भारत के वाणिज्य विभाग और... -
हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान...