नवाबगंज। न्याय पंचायत प्रतियोगिता विकास खण्ड कौड़िहार प्रथम के उच्च प्राथमिक विद्यालय उठगी में सम्पन्न हुई, जिसका प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती की वन्दना के साथ शिक्षक नेता राजेश शुक्ला द्वारा किया गया, तत्पश्चात उठगी के अनुदेशक दिनेश कुमार व बुदौना के अनुदेशक रघुवंश मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में न्याय पंचायत खेल प्रतियोगिता सकुशल सम्पन्न हुई, खेल प्रतियोगिताओं में जूनियर स्तर कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग उच्च प्राथमिक विद्यालय बुदौना व बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय उठगी प्रथम और 100 व 200मीटर की दौड़, खो -खो,लम्बी कूद, कला व सुलेख में उठगी के बालक बालिका वर्ग नें प्रथम व गोला फेक में बुदौना के बालिका वर्ग व उठगी के बालक वर्ग नें प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा प्राथमिक स्तर कबड्डी में बालक वर्ग में दुबरा जगदीशपुर व बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय उठगी नें प्रथम स्थान प्राप्त किया, शिक्षक नेता राजेश शुक्ला व इं.प्र.विनीता त्रिपाठी द्वारा खेल प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक/बालिकाओं को मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई, खेल प्रतियोगिता के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित शिक्षकों में इं.प्र.विनीता त्रिपाठी, सरिता गुप्ता, अनीता सोनकर, डॉ मृदुला तिवारी, सुभाषिनी, मीनाक्षी पन्त,उर्मिला देवी मिश्रा, रीना पाठक,प्रज्ञा मिश्रा, वन्दना शुक्ला, नीलम सिंह,जया राय, राजेंद्र प्रसाद, पूजा श्रीवास्तव, मुक्ता साहू,ज्योति सोनी, नीरा सरोज, मिलन आदि संकुल के समस्त शिक्षकगण प्रतियोगिता में उपस्थित रहे.
Related posts
-
इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं कॅरियर तो यहां जानें BE और BTech में अंतर
लाखों की संख्या में छात्र इंजीनियरिंग में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं। लेकिन छात्रों के जहन... -
घर में डूबी दिल्ली कैपिटल्स की नैया, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दर्ज की 14 रन से जीत
मंगलवार को आईपीएल 2025 के 48वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला... -
युजवेंद्र चहल के हाथ लगा एमएस धोनी का बैट तो मैक्सवेल ने खींची टांग
पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल की खुशी चार गुनी हो गई जब उन्हें एमएस धोनी...