महापौर विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मिलित हुई

प्रयागराज  ।  महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी  ने विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर पं० राम चन्द्र मिश्रा मेमोरियल पब्लिक स्कूल, झलवा में आयोजित “शिक्षक सम्मान समारोह” कार्यक्रम  बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुई।
शिक्षक समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं और समाज को शिक्षित करने का पूरा दायित्व इन्हीं कंधों पर होता है।
संयोगवस आज विद्यालय के निदेशक  सुभाष मिश्रा  का जन्मदिन भी है, सुभाष  को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई और मंगल कामनाएं।
सम्मान समारोह के विशिष्ट अवसर पर प्रधानाचार्य इलाहाबाद पब्लिक स्कूल अमिता मिश्रा , नगर निगम उपाध्यक्ष  अखिलेश सिंह , निदेशक आकाश चंद्र मिश्रा , राजीव , रतन दुबे  मण्डल अध्यक्ष यमुनापट्टी  ज्ञानबाबू केशरवानी , मण्डल अध्यक्ष कीडगंज  मनोज मिश्रा ,पार्षद अनूप मिश्रा ,यमुनापट्टी महामंत्री श्रवण पाल , अनु०मोर्चा अध्यक्ष  भीम पासी  समेत विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, छात्र छात्रा एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment