प्रयागराज। ओम नमः शिवाय आश्रम गऊघाट पर नवरात्रि के अंतिम दिन मंगलवार को मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों का विधि विधान से पूजन गुरुदेव और बड़ी संख्या में शिष्यों ने किया। इस बार आश्रम में नौ दिनों तक नवरात्र धूमधाम से मनाया गया है। पूज्य गुरुदेव ने बताया कि मां दुर्गा के नौ विविध स्वरूपों का प्रतिदिन पूजन अर्चन और भंडारा किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। पूज्य गुरुदेव ने बताया सनातन धर्म की प्राचीन संस्कृति और सभ्यता यही रही हैं कि हम नवरात्र में देवियों की विधि विधान से पूजन अर्चन करते हैं।नवरात्रि के बाद वर्ष भर कन्याओं का देवी के रूप में पूजन अर्चन और वंदन कर आशीर्वाद लेते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी यह सृष्टि मातृशक्ति से चल रही है। मां दुर्गा , मां जगदंबा, मां काली, मा पार्वती सहित अन्य देवियां प्रमुख हैं जिनका पूजन अर्चन कर सभी लोग आशीर्वाद लेते हैं। इस दौरान हवन- पूजन के पश्चात बड़ी संख्याओं में कन्याओं का पांव पखारकर उनके पांव में लालता लगाकर उनको भोजन कराकर दक्षिणा और वस्त्र भेंट किया गया। पूज्य गुरुदेव ने बताया कि इस बार माघ मेले में दो महीने तक लगातार दिन-रात दर्जनभर स्थानों पर विशाल भंडारा चलेगा जिसमें लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन प्रसाद ग्रहण करें।
Related posts
-
शंखनाद से सकारात्मक ऊर्जा का होता है संचार, जानिए धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टिकोण
हिंदू धर्म में शंख को शुभ और पवित्र माना जाता है। धार्मिक अनुष्ठानों में शंख का... -
मई में 6 बड़े ग्रहों का होगा राशि परिवर्तन, जानिए किन राशियों पर होगा इसका असर?
ज्योतिष की दृष्टि से वर्ष 2025 काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। अब अगस्त का महीना ज्योतिष... -
पेरेंट्स को नाम रोशन करते हैं इस मूलांक के लोग, पैसों की कभी नहीं होती है कमी
किसी भी व्यक्ति की जन्मतिथि को जोड़कर मूलांक निकाला जाता है। अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक...