प्रयागराज। केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में डॉ. राकेश निगम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में World Trauma Day मनाया गया। पूरे विश्व में प्रतिवर्ष करीब 5 मिलियन लोग सड़क दुर्घटना से मरते है। जिसमे अकेले भारत में एक मिलियन लोग सड़क दुर्घटना से मरते है, जो बहुत ही चिंता का कारण है। इसलिए दुर्घटना को रोकने के लिए हर वर्ष 17 अक्टूबर को World Trauma Day का अयोजन किया जाता है ।
इस कार्यक्रम में डॉ. संजय कुमार, सीनि. डी.एम.ओ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि विश्व में Trauma का सबसे बड़ा कारण सड़क पर होने वाली दुर्घटनायें है इस तरह की दुर्घटानाओं से बचने के लिए यातायात के नियमों का पालन करना चाहिये एवं गाड़ी चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग एवं सीट बेल्ट का का प्रयोग करना चाहिये। घरों में छोटे बच्चों को गलत व अच्छे स्पर्स के बारे में माता पिता द्वारा उचित जानकारी देनी चाहिये, तथा बच्चों पर हो रहे अत्याचार पर माता पिता को खुलकर बात करना चाहिये जिससे बच्चों को सेक्सुअल ट्रामा से बचाया जा सके ।
इस मौके पर डॉ. परवेज अहमद, डॉ. मृतुंजय कुमार, अपर्णा सक्सेना, सरवन कुमार, उदय चंद्र मौर्य एवं भारी संख्या में रेलवे कर्मचारी एवं मरीज उपस्थित हुए।