जान मानी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aargwal ) ने अपने बेटे नील के 6 महीने पूरे होने पर खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए काजल अग्रवाल ने अपने मदरहुड एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए एक खास नोट भी लिखा है। इससे पहले भी काजल ने अपने बेटे के 4 महीने पूरे होने पर भी तस्वीर पोस्ट की थी। इस तस्वीर में वह अपने बेटे को प्यार करती हुई नजर आईं थी। लेकिन अब उन्होंने बेटे नील की सोलो तस्वीर ही पोस्ट की है। काजल अग्रवाल ने बेटे नील की लेटेस्ट तस्वीर को पोस्ट किया है। इस तस्वीर के साथ लिखे गए पोस्ट में काजल अग्रवाल ने बताया है कि वह मरदहुड को बहुत एंजॉय कर रही हैं। इस तस्वीर में नन्हें नील बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने एक हाथ से चेहरा ढका हुआ है। काजल ने इस पोस्ट में लिखा है, ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है पिछले 6 महीने इतनी तेजी से कैसे गुजर गए। मेरी लाइफ में जो चेंज आया है मुझे उस पर यकीन नहीं हो रहा। मैं एक डरी हुई लड़की की तरह अपने बेटे को सीने से लगाए ये सोचती हूं कि कैसे मैं एक मां के रूप में अपनी ड्यूटीज को पूरा करूंगी। यकीनन मुझे काम पर बैलेंस बनाना है। अपने समय, ध्यान और प्यार और आपकी देखभाल के साथ मैं कोई समझौता नहीं करूंगी। मैंने कभी भी इन पलों को एक्सपीरियंस करने की कल्पना नहीं की थी।’बेटे के 6 महीने पूरे होने को लेकर काजल इस बात से हैरान हैं कि समय कितना तेजी से निकल जाता है पता भी नहीं चलता। उन्होंने आगे अपनी पोस्ट में लिखा, ‘अब आप फर्श पर इधर से उधर लुढ़कते हैं, पेट और पीठ पर झूलते हैं, ऐसा लगता है कि एक रात भर ही हुई है। अब ये आपकी पहली सर्दी है, पहली बार आपका सिर टक्कराया है, पहली बार आपने खाने का स्वाद चखा है, पहली बार आप पूल और समंदर में गए हैं। मैं और आपके पापा तो मजाक में ये कहते हैं कि समय इतना तेजी से निकल रहा है कि ऐसे लग रहा है जैसे देखते ही देखते आप कॉलेज जाना शुरू कर रहे हैं। मैं इस बात से चकित हूं कि आप जिंदगी के हर छोटे से पल को कैसे लेते हैं और अक्सर उस सबसे बड़ी जिम्मेदारी को एक्सपीरियंस कर रही हूं जो भगवान ने मुझे आपकी मां होने के नाते दी है। जैसा कि वे कहते हैं, मेरे पास अब तक का सबसे चैलेंजिंग और पुरस्कृत काम है। हैप्पी हाफ वे टू 1, माई लव, माय बेबी नील।’
Related posts
-
प्रेग्नेंसी में वेकेशन पर निकली Kiara Advani
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस समय सुर्खियाँ बटोर रहे हैं क्योंकि यह जोड़ा अपने पहले... -
25 साल की Influencer Misha Agrawal ने कर ली आत्महत्या
कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल की 25वें जन्मदिन से ठीक दो दिन पहले आत्महत्या से मौत हो... -
ट्रोल करने वाले लोगों को पता होना चाहिए कि उनके साथ भी ऐसा ही व्यवहार हो सकता है: जावेद अख्तर
सोशल मीडिया पर अक्सर सांप्रदायिक और घृणित टिप्पणियों के लिए गुमनाम लोगों को फटकार लगाने वाले...