प्रयागराज। 1972 में स्थापित जगत तारन गोल्डेन जुबिली स्कूल 11 नवंबर शुक्रवार से 14 नवंबर तक स्वर्ण जयंती समारोह विधालय के सभागार में होने जा रहा है। पहले दिन शुक्रवार को स्कूल के रविन्द्रालय सभागार में बंगाली नाटक भानुसुंदरीर पाला की प्रस्तुति होगी जिसका निर्देशन बांग्लादेश के साईक सिद्दीकी करेंगे। दूसरे दिन शनिवार को बिलवमनराल काव्यो नाटक की प्रस्तुति होगी जिसमें मुख्य भूमिका में देव शंकर हलधर निभा रहे हैं। जगत तारन सोसायटी के उपाध्यक्ष प्रो. असीम मुखर्जी, सचिव संजीव चंदा, जेटी स्कूल की प्रिंसिपल सुष्मिता कानूनगो और शंकर चैटर्जी ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि मेजर डॉ बामनदास बसु ने स्कूल की स्थापना की थी जो शहर के प्राचीनतम सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों में एक है। 13 नवंबर को विद्यालय के वार्षिक समारोह में हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति जस्टिस सुनीत कुमार मुख्य अतिथि है जबकि शिक्षाविद डॉ. रूपा शंकर विशिष्ट अतिथि होंगे। 14 नवंबर को बाल मेला विधालय परिसर में लगाया जाएगा। प्रिसिंपल सुष्मिता कानूनगों ने बताया कि इस बार हाईस्कूल और इण्टरमीडिएटर का रिजल्ट बहुत शानदार था। विधालय के बच्चों ने जिले ही नही प्रदेश और देश में विधालय का नाम रोशन किया है।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...