प्रयागराज।
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन, प्रयागराज मुख्यालय में महान स्वतन्त्रता सेनानी एवं देश के जनजातीय अधिनायक, धरती आबा भगवान विरसा मुंडा की जयंती दिनांक 15/11/2022 को “जनजातीय गौरव दिवस” के रूप में मनाई गई । इस अवसर पर कार्यालय में आयोजित निबंध, पेंटिंग तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कार्यालय के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। विभागों से आए कर्मचारियों के मध्य हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिग्नल विभाग, द्वितीय स्थान कार्मिक विभाग तथा तृतीय स्थान विद्युत विभाग को प्राप्त हुआ।