शेर का बच्चा देख शहनाज गिल का हुआ बुरा हाल

पंजाब की कटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही काफी पॉपुलर हो गई हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए लगातार फैंस से जुड़ी रहती हैं। अब शहनाज एक वीडियो में काफी डरी हुई नजर आ रही हैं। दरअसल  शहनाज शेर के बच्चे को देखकर डर रही हैं। यह वीडियो उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है। हालांकि उनके चेहरे के हाव भाव देखने के बाद फैंस उन्हें बेहद क्यूट बता रहे हैं और उनकी तारीफों के पुल बांधने के साथ ही मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।

चिल्लाते हुए भाग खड़ी हुईं शहनाज गिल
शहनाज गिल ने अपने काम से तो पहचान बनाई ही है साथ ही अपने चुलबुले और खुशमिजाज अंदाज से भी उन्होंने फैंस के दिलों में अलग जगह पाई है। शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया- मैं तो डर  गई। साझा किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शहनाज डरते हुए कमरे की तरफ बढ़ती हैं और शेर के बच्चे को देखते ही चिल्लाते हुए डर के मारे भाग खड़ी होती हैं।वीडियो देखने के बाद फैंस एक के बाद एक प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- ‘वह कितनी क्यूट हैं यार, शहनाज गिल भगवान आपको और ज्यादा सक्सेस, खुशी और अच्छी सेहत दे’। दूसरे ने भी इसी तरह प्रतिक्रिया दी और लिखा- डियर मत डरो……..क्योंकि तुम इतनी क्यूट जो हो। बाकी यूजर्स भी इसी तरह से कमेंट करते दिख रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment