आईपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी। यह पिछली बार की तरह बड़ी नहीं होगी, उसके बावजूद 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें भारत के सबसे ज्यादा 714 क्रिकेटर हैं। फ्रेंचाइजियां नौ दिसंबर तक इस सूची में से खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करेंगी और फिर उनके ऊपर नीलामी में बोली लगेगी। 10 टीमों को मिलाकर 87 जगह ही खाली है।
खिलाड़ियों ने अलग-अलग बेस प्राइस में अपना नाम दिया। दो करोड़ के बेस प्राइस में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं। कुल 21 क्रिकेटर इसमें शामिल हैं। इंग्लैंड को टी20 विश्व कप दिलाने वाले स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और सैम करन ने इसी बेस प्राइस में अपना नाम दिया है। स्टोक्स और सैम करन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन भी टॉप बेस प्राइस में हैं।