Mayawati : सपा को वोट करने वाले मुसलमान रामपुर की हार पर चिंतन करें

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मैनपुरी लोकसभा एवं रामपुर विधानसभा क्षेत्र में निकले उपचुनाव के परिणाम पर सवाल उठाए हैं। ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा है कि मैनपुरी में हुई सपा की जीत और रामपुर में आजम खां की खास सीट पर योजनाबद्ध कम वोटिंग कराकर सपा की पहली बार हुई हार में यह चर्चा काफी गर्म है कि कहीं यह भाजपा और सपा की अंदरूनी मिलीभगत तो नहीं।

Mayawati : सपा को वोट करने वाले मुसलमान रामपुर की हार पर चिंतन करें, उपचुनावों का परिणाम भाजपा-सपा की मिलीभगत

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Mon, 12 Dec 2022 12:05 AM IST
सार

मायावती ने रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा की हार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मुसलमान समाज से भी सपा को समर्थन करने पर पुनर्विचार करने की अपील की है।

बसपा सुप्रीमो मायावती।
बसपा सुप्रीमो मायावती। – फोटो : amar ujala

विस्तार

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मैनपुरी लोकसभा एवं रामपुर विधानसभा क्षेत्र में निकले उपचुनाव के परिणाम पर सवाल उठाए हैं। ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा है कि मैनपुरी में हुई सपा की जीत और रामपुर में आजम खां की खास सीट पर योजनाबद्ध कम वोटिंग कराकर सपा की पहली बार हुई हार में यह चर्चा काफी गर्म है कि कहीं यह भाजपा और सपा की अंदरूनी मिलीभगत तो नहीं।

इसमें खासकर मुस्लिम समाज को काफी चिंतन करने व समझने की जरूरत है, ताकि आगे होने वाले चुनावों में वे धोखा खाने से बच सकें। खतौली विधानसभा सीट पर हुई भाजपा की हार को लेकर भी संदेह बना हुआ है। यह भी सोचने की बात है।गौरतलब है कि यूपी की रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी की हार हुई है। सपा का गढ़ कही जाने वाली इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी ने बड़ी जीत दर्ज की है।

Related posts

Leave a Comment