नारीबारी(प्रयागराज)। इलाहाबाद लोकसभा सदस्य प्रो.रीता बहुगुणा जोशी व भाजपा जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष महेंद्र कुमार शुक्ल के आवास नारीबारी पहुंच स्व.सावित्री देवी को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन् करते हुए शोकाकुल पुत्र महेन्द्र कुमार शुक्ल, सुरेन्द्र कुमार,राजेन्द्र कुमार, विरेन्द्र कुमार, योगेन्द्र कुमार आदि पुत्रो के साथ विधाकांत शुक्ल अरविन्द कुमार शुक्ल अखिलेश कुमार शुक्ल आदि परिजनो को ढाढस बधाकर तेरहवीं संस्कार मे सम्मिलित हुई। इसके बाद सुरवल मे भाजपा मंडल मंत्री विजय बहादुर सिंह के आवास पहुंच कर श्रष्दांजलि अर्पित कर नमन् किया। नारीबारी एव सुरवल मे जनता के द्धारा मध्य प्रदेश सीमा तक इलेक्ट्रिक बसो के संचालन ,देवरा पम्प कैनाल के पानी का झंझरा चौबे,नारीबारी,कपडौरा आदि गावों तक विस्तार देकर पहुचाने,नारीबारी जलनिगम के जीर्णोध्दार सहित क्षेत्रिय विभिन्न समस्याओ को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही किसानो के धान तौल मे अनियमित्ताओ की शिकायत की गई। इस अवसर पर भाजपा जिला महमंत्री विजय शंकर शुक्ल,जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी,जिलाध्यक्ष पिछ़डा मोर्चा सुभाष सिंह पटेल,मंडल अध्यक्ष अंजनी लाल,पूर्व ब्लाक प्रमुख यज्ञनारायण शुक्ला, डाँ.अभिषेक,घनश्याम शुक्ल,सुभाष चन्द्र चतुर्वेदी,घनश्याम चतुर्वेदी,गिरीश कुमार चतुर्वेदी आदि के साथ भारी सख्यां मे भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रिय जन उपस्थित रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...