प्रयागराज । नेहरू युवा केंद्र लखनऊ के तत्वावधान में जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बालाजी खेल ग्राउंड परवर पश्चिम में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैभव सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्च रहे।
उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा के खिलाड़ी देश के गौरव होते हैं। जब वे विदेशों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में स्थान अर्जित करते हैं, तो उस खिलाड़ी से पूरे देश का नाम रोशन होता है। उन्होंने कहा कि मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए शरीर का स्वस्थ् होना जरूरी है। खेल एक ऐसी विधा है जिससे मन व शरीर दोनों स्वस्थ होता है।
उन्होंने संपन्न हुए इस खेल स्पर्धा में विजेता खिलाड़ियों के प्रति शुभकामनाएं अर्पित की। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी असफल रहे हैं उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है, वे अपना प्रयाश जारी रखें मंजिल अवश्य प्राप्त होगी।
इस अवसर पर संपन्न हुए खेलों में 400 मीटर दौड़ महिला वर्ग स्पर्धा में प्रथम स्थान रेशमा को द्वितीय स्थान रागिनी को तथा तृतीय स्थान अंशिका ने प्राप्त किया। इसी प्रकार 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान राम सजीवन को द्वितीय स्थान विनय कश्यप को तथा तृतीय स्थान संगम कुमार ने प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा में प्रथम स्थान विवेक यादव को द्वितीय स्थान कुलदीप यादव को तथा तृतीय स्थान पर संदीप पाल रहे। गोला फेंक स्पर्धा में प्रथम स्थान पर उदयराज यादव, द्वितीय स्थान महेश तथा तृतीय स्थान विशाल कुमार वर्मा ने प्राप्त किया।
समूह गेम प्रतियोगिता अंतर्गत कबड्डी की विजेता टीम कमालपुर सरोजनी नगर तथा उपविजेता बक्शी का तालाब टीम रही। इसी प्रकार वालीबॉल की उप विजेता टीम राइजिंग स्टार सरोजिनी नगर तथा वालीबॉल की विजेता टीम एल 2 सी काकोरी रही। सभी विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल, टी शर्ट, व प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया। निर्णायक व रेफरी की भूमिका में शिखर सिंह, मज़हर अन्सारी, मनीष कुमार, युवराज सिंह, आलोक पाल, आशीष कुमार, अखिलेश यादव, अमन सिंह, कपिल आदि रहे।कार्यक्रम में विशेष सहयोग टीम राजेश्वर सिंह एवं ए सी सी सीमेंट व अल्पाइड हॉस्पिटल का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी विकास कुमार सिंह ने अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत किया तथा केंद्र के कार्यक्रम पर्यवेक्षक उदय भान सिंह ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक राजेश्वर सिंह के प्रतिनिधि अजीत प्रताप सिंह ने की।
इस अवसर पर डॉ विपिन विहारी श्रीवास्तव प्राचार्य, दुर्गेश त्रिपाठी, के एन सिंह, आनन्द जोशी, ईशान द्विवेदी, अजीत कुमार, ओमप्रकाश, पिंकी गुप्त, राजन शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।