Bigg Boss 16 के घर से बेघर होकर खुश है अभिनेत्री टीना दत्ता

टीवी की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार टीना दत्ता बिग बॉस 16 के घर से बेघर हो गई हैं। अभिनेत्री इस सीजन की फाइनलिस्ट बनने से भले ही चुक गयी हैं, लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर आकर वह काफी खुश नजर आ रही हैं। टीना ने बिग बॉस के इस सीजन में अपने वास्तविक व्यक्तित्व को दिखाकर दर्शकों को इम्प्रेस करने की काफी कोशिश की मगर वह इसमें पूरी तरह से नाकाम रहीं। अभिनेत्री ने शो में सिर्फ शालीन भनोट के साथ अपने प्यार और नफरत के रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोरी, जिसका बतौर प्रतियोगी उनपर बुरा प्रभाव पड़ा और उन्हें घर से बेघर होना पड़ा। बिग बॉस के घर से निकलने के बाद टीना दत्ता ने मीडिया को कई इंटरव्यू दिए हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत के दौरान टीना दत्ता ने बिग बॉस 16 में अपनी अब तक की जर्नी को लेकर बात की। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए एक कठिन यात्रा थी क्योंकि मेरे पास अच्छे और बुरे दोनों अनुभव थे। घर के अंदर मैंने जिस तरह की परिस्थितियों का सामना किया है, मुझे यकीन भी नहीं था कि मैं इसके साथ इतने लंबे समय तक रह पाऊंगी या कर पाऊंगी।’ सलमान खान के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, ‘उन्होंने मुझे बहुत सी चीजें समझाने की कोशिश की और वास्तव में वह बहुत सहयोगी थे। मैंने हमेशा अपने लिए स्टैंड लेने की कोशिश की। शालीन भनोट विषय ने वास्तव में मुझ पर एक प्रभाव डाला और मैं सोच रही थी कि क्या मैं प्लीज अपना खेल खेल सकती हूं? हाल ही में जब मेरी प्रियंका चौधरी से दोस्ती हुई, तो फराह खान मैम ने मुझसे कहा कि हम दोनों शो में दर्शकों द्वारा सबसे ज्यादा मतलबी और सबसे ज्यादा नफरत करने वाली लड़कियां हैं। मैं बिग बॉस के घर के अंदर सदमे की स्थिति में थी।’टीना दत्ता और शालीन भनोट का रिश्ता इस सीजन में चर्चा का विषय रहा था, जिसको लेकर अभिनेत्री से सवाल किया गया। पिंकविला से बातचीत के दौरान टीना से शालिन भनोट के साथ उनकी एक्वेशन के बारे में सवाल किया गया। इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा कि उनके और शालीन के बीच कोई भी और किसी भी तरह का बॉन्ड नहीं है। टीना ने कहा, ‘मैं जो कुछ भी झेल चुकी हूँ, उसके बाद मुझे नहीं लगता मैं अपनी जिंदगी में कभी भी शालीन भनोट से मिलना चाहूंगी।’

Related posts

Leave a Comment