विराट कोहली ने 1205 दिनों का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म किया। उन्होंने 23 नवंबर 2019 के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में कमाल कर दिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के चौथे दिन (12 मार्च) विराट ने टेस्ट में अपना 28वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 75वां शतक लगाया। इसके बाद उन्होंने खास अंदाज में जश्न भी मनाया।कोहली ने नाथन लियोन की गेंद पर फ्लिक करके एक रन लिया और शतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने बड़े आराम से जश्न मनाया। पहले विराट जब शतक लगाते थे तो खुशी से उछलते थे। हवा में पंच मारते थे, लेकिन अब वह ऐसा नहीं करते। विराट ने सबसे पहले अपना हेलमेट उतारा। फिर ग्लव्स को हाथ से निकाला। उसके बाद कोहली ने गले के चेन में लगे लॉकेट को बाहर निकाला और उसे दर्शकों को दिखाते हुए चूम लिया।दरअसल, कोहली ने वेडिंग रिंग को गले के चेन में लॉकेट की तरह लगा रखा है। वह बेहतरीन पारी खेलने के बाद उस रिंग को चूमते हैं। ऐसा करके कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा को याद करते हैं और उन्हें वह पारी समर्पित करते हैं। एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ भी शतक लगाकर विराट ने ऐसा किया था। उसके बाद टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ यादगार पारी खेलने के बाद भी विराट ने रिंग को चूमा था। कोहली ने 2017 में अनुष्का से शादी की थी। वह कई बार बता चुके हैं कि शादी के बाद उनके अंदर कई अच्छे बदलाव आए। इसका श्रेय वह अनुष्का को देते हैं। टेस्ट क्रिकेट में यह विराट कोहली का दूसरा सबसे धीमा शतक भी है। इस शतक के लिए उन्होंने 241 गेंदों का सामना किया। कोहली का सबसे धीमा शतक 2012 में नागपुर के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ आया था। उस मैच में उन्होंने अपने शतक के लिए 289 गेंदों का सामना किया था।
Related posts
-
वो मुझे टीम से निकालना चाहता है’, पुजारा ने किस पर साधा था निशाना? पत्नी ने खोले राज
भारतीय क्रिकेट की ‘दीवार’ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा भले ही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं... -
विजय रथ पर सवार मुंबई को रोकने उतरेगी रॉयल्स, वैभव का बोल्ट-बुमराह से सामना; संभावित-11
राजस्थान रॉयल्स की नई सनसनी 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी गुरुवार को जब जयपुर में अपने... -
चेन्नई प्लेऑफ से बाहर, पंजाब ने चार विकेट से हराया; चहल के बाद श्रेयस-प्रभसिमरन चमके
युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के...