मृणाल ठाकुर हाल ही में, गुमराह फिल्म में नजर आई हैं। अब एक सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्विटर पर लिखा है कि उन्होंने थडम देखी है। इसके चलते वह गुमराह नहीं देखेगा। दरअसल गुमराह थडम की रीमेक है। इसपर मृणाल ठाकुर ने व्यक्ति से अपील की है कि वह फिल्म को अवश्य देखें।मृणाल ठाकुर की हाल ही में, फिल्म गुमराह 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर पुलिस अफसर की भूमिका निभा रही है। उन्हें काम दिया गया है कि वह पता लगा है कि एक जवान आदमी का खूनी कौन है। पुलिस दो एक जैसे दिखने वाले लोगों को क्राइम सीन से पकड़ लेती है। यह तमिल फिल्म की रिमेक है जो कि 2019 में आई थी। इस फिल्म में अरुण विजय का डबल रोल था।अब मृणाल ठाकुर ने एक यूजर को प्रतिक्रिया दी है। जिसने कहा है कि वह गुमराह नहीं देखेगा क्योंकि उसने थडम देखी है। इस पर मृणाल ठाकुर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें फिल्म देखनी चाहिए क्योंकि इसमें वह और आदित्य रॉय कपूर है। फैन ने लिखा है, ‘मैंने थडम तमिल वर्जन देख ली है तो मैं इस फिल्म में नहीं इंटरेस्टेड हूं।’ इस पर एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘मेरे और आदित्य के लिए देख लो सर।’ इसपर एक ने लिखा है, ‘सो स्वीट ऑफ यू, अब मैं जरूर देखूंगा।’
Related posts
-
सामंथा प्रभु ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली और प्रशंसित अभिनेत्रियों में से एक सामंथा रूथ प्रभु अक्सर... -
कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का निधन, परिवार ने जारी किया बयान,
कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का गुरुवार को उनके 25वें जन्मदिन से ठीक दो दिन... -
मुस्लिम होने के नाते मैं हिंदुओं से माफी मांगती हूं’,- Hina Khan
अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख और...