नवाबगंज। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक न्याय सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी के नेतृत्व में नदी किनारे स्थित मुहम्मदपुर,गंगागंज, फतूकपुर, चंपतपुर आदि गांवों में पैदल यात्रा कर जन जागरण अभियान चलाया। तथा उसके बाद चंपत पुर स्थित हनुमान मंदिर पर वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर भाजपा नेता उमेश तिवारी ने कहा कि 6 अप्रैल भाजपा स्थापना दिवस से लेकर 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा सामाजिक न्याय सप्ताह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें विभिन्न कार्यक्रम अयोजित किया जा रहा है इसी क्रम में यह जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नेता उमेश तिवारी, गुड्डू राजा, सुरेन्द्र पटेल, बद्री पटेल, अभय पाण्डेय, अंकित प्रिय मिश्रा,विमल तिवारी, उत्तम तिवारी, सुभम मिश्रा, गुड्डू दुबे, राहुल मौर्या,राम कैलाश सरोज,अशर्फी,मोनू यादव, मोहित शुक्ला, विजय पाण्डेय,मिथुन पटेल,पंकज पांडेय,धीरू पांडेय, चंद्र भान सिंह,बलुआ तिवारी,फारुख अहमद,दिनेश यादव, ब्रजेश यादव आदि मौजूद रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...