जब शहनाज को इस फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह से कर दिया गया था कट ऑफ,

शहनाज गिल आज वह शख्सियत बन चुकी हैं, जिनके बारे में लगभग हर फैन जानना चाहता है। ‘बिग बॉस 13’ से घर-घर में फेमस हो चुकीं शहनाज की लोकप्रियता इस शो के बाद बढ़ती ही चली गई। आज शहनाज की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि वह सलमान खान के साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं। बतौर बॉलीवुड डेब्यू उनकी पहली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज होने वाली है।हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले शहनाज गिल ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। एक्ट्रेस ने 2015 में म्यूजिक वीडियो ‘शिव दी किताब’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 2017 में ‘सत श्री अकाल इंगलैंड’ उनकी पहली पंजाबी फिल्म रिलीज हुई थी।इन दिनों ‘किसी का भाई किसी की जान‘ को लेकर सुर्खियों में छाईं शहनाज ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक के सफर पर बात की। उन्होंने बताया कि पंजाबी इंडस्ट्री में भी उन्हें कितना सफर करना पड़ा था। बतौर शहनाज, पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें पूरी तरह से कट ऑफ कर दिया था। उन्हें अपनी ही मूवी के प्रीमियर के लिए नहीं बुलाया जाता था।सिद्धार्थ कनन के शो में शहनाज ने बताया, ”एक बार मैंने एक मूवी में किया था सेकेंड लीड में। मुझे प्रीमियर पर भी नहीं बुलाया था, सारी दुनिया को बुलाया था, पूरा प्रोडक्शन हाउस। पंजाबी फिल्म थी। मैं अपनी मूवी देखकर निकली और मैंने देखा सारी फोटोज हो रही हैं उनकी, प्रीमियर में जो लोग थे। मैं उस दिन बहुत रोई गाड़ी में जाकर कि उन्होंने मुझे कॉल किया, फिर मुझे कैंसिल कर दिया। मुझे तब बहुत दुख हुआ था कि मुझे नहीं बुलाया, सब को बुलाया।

Related posts

Leave a Comment