वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी को वेस्टइंडीज टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया। क्रिकेट वेस्टइंडीज बोर्ड के डायरेक्टर मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया। वहीं, जमैका के पूर्व क्रिकेटर आंद्रे कोली को ‘वेस्टइंडीज ए’ टीम का कोच नियुक्त किया गया।
इसके अलावा, उन्हें वेस्टइंडीज टेस्ट टीम का कोच नियुक्त किया गया। सैमी को सीमित ओवर यानी वनडे और टी-20 फॉर्मेट के लिए कोच नियुक्त किया गया है।
जून में यूएई के खिलाफ मुकाबले में सैमी टीम के साथ बतौर कोच के रूप में जुड़ेंगे। वहीं, जुलाई में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की सीरीज में वो बतौर हेड कोच के रूप में जुड़ेंगे।वेस्टइंडीज के कोच नियुक्त किए जाने के बाद सैमी ने कहा,” वेस्टइंडीज के लिए कोचिंग करना एक चुनौती होगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं और उत्साहित हूं। मैं वास्तव में इस अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं, विशेष रूप से हमारे पास मौजूद खिलाड़ियों को देखते हुए और मझे लगता है कि मैं ड्रेसिंग रूम में प्रभाव डाल सकता हूं।”