दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 59वां मुकाबला खेला गया। पंजाब किंग्स ने दिल्ली को न सिर्फ 31 रन से हराया, बल्कि दिल्ली को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभसिमरन के शतक की बदौलत 7 विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली 20 ओवर में 8 विकेट पर 136 रन ही बना सकी168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने ठोस शुरुआत दी। डेविड वॉर्नर (54) और फिल सॉल्ट (21) के बीच पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी हुई। जब तक दोनों क्रीज पर थे तब तक दिल्ली की जीत आसान लग रही थी। इन दोनों के आउट होने के बाद दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई। मिचेल मार्श, राइली रूसो, अक्षर पटेल और मनीष पांडे क्रमशः 3,5,1,0 रन बनाकर आउट हुए।अंत में प्रवीण दुबे और अमन खान ने 16-16 रन बनाए। कुलदीप यादव ने नाबाद 10 रन की पारी खेली। पंजाब के इम्पैक्ट प्लेयर हरप्रीत बरार ने 4 विकेट चटकाए। राहुल चाहर और नेथन एलिस को दो-दो विकेट मिले। इस हार से दिल्ली प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।इससे पहले, टॉस कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की शुरुआत खराब रही। दूसरे ओवर में कप्तान शिखर धवन 7 रन बनाकर ईशांत शर्मा को अपना विकेट थमा दिया। लिविंगस्टन भी कुछ ज्यादा नहीं कर पाए। वह 4 रन बनाकर आउट हुए। जितेश शर्मा भी 5 रन बनाकर आउट हो गए।
Related posts
-
घर में डूबी दिल्ली कैपिटल्स की नैया, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दर्ज की 14 रन से जीत
मंगलवार को आईपीएल 2025 के 48वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला... -
युजवेंद्र चहल के हाथ लगा एमएस धोनी का बैट तो मैक्सवेल ने खींची टांग
पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल की खुशी चार गुनी हो गई जब उन्हें एमएस धोनी... -
वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की चमकेगी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में मिलेगी जगह
भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है और टूर्नामेंट में एक के...