कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 अपने पूरे चरम पर है। इसमें बॉलीवुड के कई कलाकारों ने भाग लिया है। इनमें मृणाल ठाकुर, सारा अली खान, उर्वशी रौतेला और मानुषी छिल्लर जैसे नाम शामिल है। ऐश्वर्या राय ने अभी तक रेड कारपेट पर वॉक नहीं किया है।वहीं, हाल ही में, उर्वशी रौतेला ने रेड कारपेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। खास बात यह है कि उन्हें ही ऐश्वर्या राय समझकर पुकारा गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उर्वशी रौतेला को पैपराजी के आगे पोज करते हुए देखा जा सकता है। कई फोटोग्राफर्स उनका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए “ऐश्वर्या” कहकर संबोधित कर रहे हैं।उर्वशी रौतेला उनकी ओर देख कर मुस्कुराती है और अनजान में हुई इस भूल को इग्नोर कर देती हैं। गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला कईबुत्सु नामक फिल्म की स्क्रीनिंग में भाग ले रही थी। उन्होंने ऑरेंज कलर का गाउन पहन रखा था। वह काफी खूबसूरत लग रही है। उर्वशी रौतेला का अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। वह जल्द कई फिल्मों में नजर आनेवाली है।इस बीच ऐश्वर्या राय बच्चन फ्रांस पहुंच चुकी है। उनके साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी है। हालांकि, उन्होंने अभी तक फेस्टिवल में रेड कारपेट पर भाग नहीं लिया है। कांस फिल्म फेस्टिवल में इस वर्ष अनुष्का शर्मा और एमी जैकसन भी नजर आएंगी। सभी काफी खूबसूरत ड्रेस में नजर आनेवाली है।
Related posts
-
सामंथा प्रभु ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली और प्रशंसित अभिनेत्रियों में से एक सामंथा रूथ प्रभु अक्सर... -
कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का निधन, परिवार ने जारी किया बयान,
कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का गुरुवार को उनके 25वें जन्मदिन से ठीक दो दिन... -
मुस्लिम होने के नाते मैं हिंदुओं से माफी मांगती हूं’,- Hina Khan
अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख और...