मोदी जी के नौ वर्ष का कालखंड विकास को समर्पित रहा – गणेश केसरवानी
===================
प्रयागराज।भाजपा शिवकुटी मंडल का मंडल कार्यसमिति की बैठक बीबीएस कॉलेज के प्रांगण में आयोजित की गई इस अवसर पर बैठक के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित महापौर एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रम आने वाले लोकसभा के चुनाव की दृष्टि से आयोजित किया जा रहा है इसलिए हम 2024 के होने वाले लोकसभा की चुनाव की चुनौती के लिए तैयार रहें उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी के द्वारा किए गए नववर्ष के कालखंड में जन कल्याणकारी कार्यों को लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे और जनता जनार्दन को बताएंगे कि किस प्रकार मोदी जी का यह नववर्ष का कालखंड देश के विकास को समर्पित रहा है और दुनिया के अंदर भारत मजबूती के साथ खड़ा हुआ है और और भारतीय संस्कृति का वैभव पूरी दुनिया में दिखाई पड़ रहा है उन्होंने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार पर आतंकवाद पर लगाम लगा और कश्मीर में धारा 370 धाराशाई हुआ और राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ उन्होंने कहा कि गरीब जन कल्याण योजना के माध्यम से सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को लेकर जरूरतमंदों तक सुविधाएं पहुंचाई गई आगे उन्होंने कहा कि हमें भारत को विश्वगुरु बनाना है इसलिए संकल्प के साथ हम आगे बढ़े
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इसके अलावा मीरापुर ,नैनी, विश्वविद्यालय, मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई और बैठक में आगामी आने वाले कार्यक्रमों की विधिवत जानकारी दी गई
बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्षगण अजय सिंह, विजय श्रीवास्तव ,दिलीप केसरवानी, रणविजय सिंह के द्वारा किया गया
बैठक में प्रमुख रूप से राजेंद्र मिश्रा, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, राजू पाठक गिरजेश मिश्रा राजन शुक्ला , रमेश ओझा आशुतोष पांडे, मणिशंकर शुक्ला, मुकेश कसेरा, विष्णु त्रिपाठी एवं मंडल कार्यसमिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे