ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी ग्रह एक अवधि के बाद अपनी चाल बदलते हैं, जिसका शुभ और अशुभ प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है। बता दें कि 17 जून को रात्रि 10 बजकर 56 मिनट पर शनि ग्रह स्वराशि कुंभ में वक्री होंगे। शनि के वक्री होने से शश राजयोग का निर्माण होगा और इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन तीन राशियां ऐसी हैं, जिन्हें इस अवधि में धनलाभ और मान-प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं, किन राशियों को शनि वक्री मिल सकता है लाभ?
कुंभ राशि
शश राजयोग के निर्माण से कुंभ राशि के जातकों को लाभ प्राप्त हो सकता है। इस अवधि में नामी लोगों से संबंध अच्छे होंगे और नेतृत्व की क्षमता में निखार आएगा। इस अवधि में रुके हुए कार्य भी सफलतापूर्वक पूर्ण होंगे और साझेदारी में किए गए व्यापार से जातक को लाभ प्राप्त होगा। इस दौरान व्यक्तित्व में भी निखार आएगा।
सिंह राशि
कुंभ राशि में शनि वक्री से सिंह राशि को लाभ प्राप्त हो सकता है। इस दौरान आकस्मिक धनलाभ के संकेत मिल रहे हैं। साथ ही वक्री की अवधि में परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारों का सहयोग प्राप्त होगा और अच्छे संबंध बनेंगे। जो लोग विवाह के लिए योग्य साथी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें भी इस अवधि में लाभ प्राप्त हो सकता है।
वृश्चिक राशि
शश राजयोग के निर्माण से आर्थिक क्षेत्र से जुड़े कार्यों में लाभ प्राप्त हो सकता है और इस दौरान नौकरी के भी अच्छे अवसर प्राप्त होंगे इसकी संभावना अधिक है। यह समय जमीन, वाहन या शनि ग्रह से संबंधित चीजों की खरीदारी करने से विशेष लाभ मिल सकता है। इस दौरान वृश्चिक राशि के जातकों को आकस्मिक धन लाभ भी हो सकता है।