एमआईसी में 30 लोगों ने किया रक्तदान

रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद मिडटाउन और इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज (एमआईसी) में किया गया।
कॉलेज के शारिरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अकील अब्बास रिज़वी के अनुसार शिविर में 30 लोगों ने स्वैक्षिक रक्तदान किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे महापौर गणेश केसरवानी ने रक्तदान करने आये लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए धन्यवाद दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कॉलेज में शिक्षा प्राप्त करने वाली छात्राओं के लिए गर्ल्स टॉयलेट का उद्घाटन भी किया।
रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद मिडटाउन के अध्यक्ष सौरभ पुरी और इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अरूप बनर्जी, एमआईसी के प्रबंधक फरहान उल्ला, प्रधानाचार्य ख्वाज़ा तारिक अहमद ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
शिविर में उप प्रधानाचार्य अब्दुर रहमान, मो. जावेद, निसार अहमद, इबादुर्रहमान, शाद सऊद के अलावा संस्था रक्त संकल्प व रॉबिन हुड आर्मी ने विशेष सहयोग दिया।

Related posts

Leave a Comment