कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के नए गाने ‘पसूरी नू’ का टीज़र रिलीज हो गया है। पूरे गाने को सोमवार को रिलीज किया जाएगा। ‘पसूरी नू’ गाना 2022 के ब्लॉकबस्टर पाकिस्तानी गीत ‘पसूरी’ का रीक्रिएट वर्जन है। इस गाने को रीक्रिएट करने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था। बता दें, ‘सत्यप्रेम की कथा’ के मेकर्स ने फिल्म में ‘पसूरी’ गाने को रीक्रिएट कर के डालने की घोषणा की थी। मेकर्स की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गयी थी। पाकिस्तानी यूजर्स गाने को रीक्रिएट करने की बात पर काफी भड़क गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बॉलीवुड वालों से पाकिस्तानी गानों से दूर रहने की हिदायत तक दे दी थी।फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के मेकर्स पर लोगों के भड़कने का कोई ख़ास असर नहीं हुआ। उन्होंने अपने प्लान के अनुसार चलते हुए पसूरी गाने को रीक्रिएट कर दिया है। गाने का नाम ‘पसूरी नू’ रखा गया है, जिसका टीज़र रविवार को रिलीज किया गया। टीज़र में, गाने की शुरूआती लाइन ‘लावां मजबूरी नु, आन जान दी पसूरी नु’ सुनाई गयी है, जिसे मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने आवाज दी है। टीज़र में, कार्तिक और कियारा की रोमांटिक केमिस्ट्री भी दिखाई गयी है। दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं।
Related posts
-
सामंथा प्रभु ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली और प्रशंसित अभिनेत्रियों में से एक सामंथा रूथ प्रभु अक्सर... -
कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का निधन, परिवार ने जारी किया बयान,
कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का गुरुवार को उनके 25वें जन्मदिन से ठीक दो दिन... -
मुस्लिम होने के नाते मैं हिंदुओं से माफी मांगती हूं’,- Hina Khan
अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख और...