प्रयागराज। नवनियुक्त अपर शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश संजय कुमार ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश प्रयागराज में कार्यभार संभाल लिया है। एटा निवासी संजय कुमार 1992 बैच के सीनियर पीईएस अफसर है। इसके पूर्व वह डीआईओएस आगरा, जेडी आगरा सहित अन्य मंडलों में जेडी, यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ के अपर सचिव और जेडी झांसी के बाद अपर शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा निदेशालय का कार्यभार संभाल लिया है। सरल व्यवहार और मृदुभाषी संजय कुमार की गिनती प्रदेश के बेहतर पीईएस अफसरों में होती है । वह लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका प्राथमिकता से निस्तारण करते हैं। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि सहायक अध्यापक के रिक्त पदों पर नियुक्ति और लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करना है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ शिक्षक नेता सुरेंद्र सिंह, देवराज सिंह, मो जावेद ,अरुण कुमार भारती, तीर्थराज पटेल, शेखर यादव,मिथिलेश कुमार मौर्य, संजय कुमार सहित अन्य शिक्षक नेताओं ने नवनियुक्त अपर शिक्षा निदेशक बेसिक संजय कुमार का स्वागत किया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट)के प्रदेश संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव ने नवनियुक्त अपर शिक्षा निदेशक बेसिक संजय कुमार का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षकों और कर्मचारियों के समस्याओं के निस्तारण में तेजी आएगी और लोगों को बार-बार शिक्षा निदेशालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त अपर शिक्षा निदेशक बेसिक की गिनती प्रदेश के अच्छे अफसरों में होती है ऐसे में उसका लाभ सभी शिक्षक सहित अन्य लोगों को मिलेगा।
Related posts
-
इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं कॅरियर तो यहां जानें BE और BTech में अंतर
लाखों की संख्या में छात्र इंजीनियरिंग में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं। लेकिन छात्रों के जहन... -
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,...