शंकरगढ मे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ पौधरोपण

शंकरगढ़ के ग्राम सभा गाढा कटरा में वृक्षारोपण करते हुए बारा विधायक डा वाचस्पति ने कहा की वर्तमान मे सभी लोगो के लिये पर्यावरण को सही रखने के लिये अपने आसपास पेङ पौधे लगाने की जरूरत है इस मौके पर बीडीओ राम विलास राय  व प्रधान कामतासिह बबलू सहित भारी तादाद मे लोग मौजूद रहे,उधर
शंकरगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभाओं में वृक्षारोपण कार्यक्रम खंड विकास अधिकारी रामविलास राय ने कहा पर्यावरण के साथ गांव के लोगों के लिए वृक्षारोपण हितकर है    ग्राम सभा मवैया कला में खंड विकास अधिकारी रामविलास राय वृक्षारोपण करते हुए लोगों को संकल्प दिलाया कि वृक्षों को बाबूव न्अयूज
पने बच्चों की तरह पाले इस दौरान ग्राम प्रधान मवैया कला संतोष सिंह ने कहा कि ग्रामसभा के लोगों को जागरूक कर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर राम अनूप माझी पूर्व प्रधान मवैया कला, बच्चू लाल केशरवानी समाज सेवक रामप्रवेश सिंह रिटायर्ड भूतपूर्व सैनिक जग नारायण तिवारी  समाजसेवी डा आसाराम शुक्ल  गिरजा शंकर तिवारी विजय शंकर तिवारी संजय सिंह समाज सेवक, नंद बिहारी माझी  विजय बहादुर सिंह राकेश कुमार यादव प्रमिला माझी विवेक माझी अजीत सिंह हरिप्रसाद यादव अमित सिंह फूल सिंह विनय कुमार तिवारी ननकू लाल आदिवासी राजकुमार साधु आदिवासी सहित मवैया  कला गाव सभा के भारी तादाद में लोग मौजूद रहे उधर फुल तारा में वृक्षारोपण के दौरान प्रधान प्रतिनिधि सूबेदार सिंह ने कहा कि पर्यावरण के लिहाज से वृक्षारोपण शासन की मंशा के अनुसार कराया गया इस मौके पर शिवम सिंह बृज बिहारी मिठाई लाल राजकरण आदिवासी बृजेश आदिवासी तथा ग्राम प्रधान श्रीमती अनीता सिंह सहित भारी तादाद में लोग मौजूद रहे ,उधर ग्रामसभा सुरबल चंदेल में वरिष्ठ समाजसेवी लोकनाथ पांडे की अध्यक्षता में प्रधान राम प्रकाश सिंह ने ग्रामसभा सचिवालय व अस्पताल मे वृक्षारोपण कराया इस मौके पर ग्राम प्रधान रामप्रकाश सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सभा में वृक्षारोपण कराया गया उधर ग्रामसभा सतपुरा में ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार मिश्र पिंटू ने वृक्षारोपण कराया जबकि गङैयालोनीपार मे  ग्राम प्रधान राजनारायण  ने
तथा ग्राम पंचायत पूरे बघेल मे प्रधान दिवाकर सिह व ग्राम पंचायत अधिकारी आशुतोष जौहरी सहित ग्रामवासियो ने उत्साह के साथ पौधरोपण किया ,उल्लेखनीय है कि विकास खंड शंकरगढ अंतर्गत 76ग्राम पंचायतो मे खंड विकास अधिकारी रामविलास राय के दिशानिर्देश मे सभी ग्राम पंचायतो मे शासन की मंशा के अनुरूप पौधरोपण किया गया, किसान प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र ने खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व और दिशानिर्देश की सराहना की

Related posts

Leave a Comment