जौनपुर। सद्भावना क्लब का 25वां स्थापना दिवस मंगलवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सुतहट्टी चौराहे पर संस्थाध्यक्ष श्रवण साहू की अध्यक्षता में मनाया गया। इस मौके पर संस्था के सबसे वरिष्ठ संस्थापक सदस्य डा. मोहन लाल केसरवानी व डा. एमपी बरनवाल ने संयुक्त रूप से केक काटा। तत्पश्चात् डा. केसरवानी ने कहा कि हम लोगों द्वारा लगाया गया पौधा आज वट वृक्ष का रूप ले चुका है। वहीं डा. बरनवाल ने कहा कि संस्था समाज में फैली कुरीतियों को भी दूर करने हेतु जागरूकता का कार्यक्रम करें। इसी क्रम में डा. सरोज उपाध्याय व शैल मौर्या ने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ पर भी लोगों को जागरूक करने पर बल दिया। पूर्व अध्यक्ष लालजी यादव व पूर्व अध्यक्ष डा. अलमदार नजर ने विगत 24 वर्षों के संस्था की उपलब्धियों पर चर्चा किया। पूर्व अध्यक्ष मधूसुदन बैंकर ने कहा कि संस्था का मूल मंत्र ही ‘मानव जाति एक है’। संस्था इसी भावना के साथ कार्य भी कर रही है। इसके अलावा ऋषिकेश दूबे, चन्द्रशेखर गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष शर्मा ने किया। अन्त में संस्थाध्यक्ष श्रवण साहू ने सभी पूर्व अध्यक्षों का माल्यार्पण करके स्वागत किया। अन्त में सचिव सुधीर मौर्य ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक महेन्द्र प्रताप यादव, आशीष गुप्ता, जियाराम साहू, विकास अग्रहरि, विवेकानन्द मौर्य, नरसिंह अवतार, जाकिर वास्ती, आकाश साहू, विशाल कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...