प्रेमानंद स्मारक राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता 14 से

प्रयागराज। ग्राम सभा सोरांवपाती, मेजा, प्रयागराज के सार्वजनिक खेल मैदान पर सोरांव यूथ क्लब मेजा के तत्वावधान में 14 फरवरी से स्व. प्रोफेसर प्रेमानंद श्रीवास्तव की स्मृति में “राज्य स्तरीय आमंत्रण वालीबाल प्रतियोगिता“ शुरू होने जा रही है।
उक्त आशय की जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी एवं प्रतियोगिता के संयोजक बाबा ओझा ने संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता जिला एवं प्रदेश वालीबाल संघ से मान्यता प्राप्त है। जिसमें प्रदेश की ख्यातिलब्ध टीमें भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं), उत्तर प्रदेश हॉस्टल इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश पुलिस, डीएलडब्लू वाराणसी, जाट रेजीमेंट सेंटर बरेली, पूर्व मध्य रेलवे मुगलसराय, बीएचयू वाराणसी, हिंडालको रेनूकूट, एयरफोर्स बमरौली, सीडीए पेंशन, प्रादेशिक सेना (आर्मी) के अतिरिक्त गाजियाबाद, मिर्जापुर, लखनऊ, रायबरेली, सोनभद्र, भदोही तथा प्रयागराज जनपद की प्रमुख टीमें भाग ले रही हैं।

Related posts

Leave a Comment