प्रतापगढ़। रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे में सात लोग घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए सीएचसी लाया गया है। पुलिस ने तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। लालगंज कोतवाली के देवापुर चौखड़ निवासी निवासी राजेश दुबे व राजू दुबे के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों से दर्जनों लोग लाठी डंडा लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े। जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से गुड्डी देवी(३०) पत्नी राजेश दुबे, राजकुमार दुबे(२७) पुत्र रामसेवक, बबन दुबे(३५) पुत्र संगमलाल, राजू दुबे(२५) पुत्र विंदेश्वरी प्रसाद, संजय दुबे(३०) पुत्र विंदेश्वरी दुबे, विंदेश्वरी(५२) पुत्र मातादीन व सरस्वती(२३) पत्नी सूबेदार दुबे घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से लालगंज सीएचसी लाया गया। यहां घायलों को उपचार के लिए भर्ती किया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक सभी घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर हैं। इस बारे में कोतवाल राकेश भारती ने बताया कि वह किसी मामले में हाईकोर्ट आए हैं। तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसको गिर तार कर जेल भेजा जाएगा।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...