कोरियाई अभिनेत्री जंग जू योन ने छह महीने तक शादीशुदा रहने के बाद अपने पति से अलग होने का फैसला किया है। शनिवार को नेवर डाई एंटरटेनमेंट ने आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि की और बताया कि यह कपल अब एक महीने से साथ नहीं रह रहा है।कोरियाई अभिनेत्री और सिंगर जंग जू योन (Jung Yoo Yeon) अपनी पति से अलग हो रही है। एजेंसी ने सोम्पी की रिपोर्ट के मुताबिक, “यह सच है कि पिछले महीने जंग जू योन और उनके पति आपसी सहमति से अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया।
ग जू योन और उनके पति ने इसी साल मार्च में शादी की थी, लेकिन इस कपल ने आधिकारिक तौर पर अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था, जिसके चलते इस कपल को अपने तलाक के लिए कानूनी प्रक्रिया से गुजरना नहीं पड़ा।
यूजर कर रहे हैं कमेंट
इस खबर के बाद सोशल मीडिया कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। कोई इस फैसले को गलत बता रहा है तो वहीं कोई इस फैसले से सहमत नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सिर्फ 6 महीने…पहले डेट क्यों नहीं करते। दूसरे यूजर ने लिखा, शादी कोई मजाक नहीं है, अगर आप मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं, तो ऐसा न करें। तीसरे ने लिखा,
2009 में की थी करियर की शुरुआत
एक्ट्रेस के करियर की तो साल 2009 में अपने करियर की शुरुआत करने वाली जंग जू-योन स्टॉर्मी लवर्स, सिटी ऑफ द सन, प्रिंसेस ऑरोरा, ट्वेंटी जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट में नजर आ चुकी हैं।