जिला अपराध निरोधक समिति द्वारा साइबर जागरूकता और यातायात जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

प्रयागराज।
अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज और पुलिस महानिरीक्षक जोन प्रयागराज, पुलिस आयुक्त प्रयागराज, एडीसीपी यातायात प्रयागराज और पुलिस उपाधीक्षक साइबर अपराध थाना प्रयागराज के आदेश के क्रम में संतोष कुमार श्रीवास्तव सचिव जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज और अंकित सिंह नोडल प्रभारी सर्किल सोरांव के निर्देशन में तथा अवधेश कुमार पटेल प्रधानाचार्य शिवाजी इण्टर कॉलेज जगदीशपुर मसनी, नवाबगंज, प्रयागराज और धर्मेंद्र सिंह प्रधानाचार्य अजीत प्रताप सिंह इंटर कॉलेज शहावपुर के नेतृत्व में शुक्रवार  को स्थान शिवाजी इण्टर कॉलेज और अजीत प्रताप सिंह इंटर कॉलेज परिसर में साइबर जागरूकता, मिशन जागरूकता और यातायात जागरूकता का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
साइबर टीम, यातायात टीम के निरीक्षक, उपनिरीक्षक विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक और शिक्षिका सहित हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों/बच्चियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में *साइबर टीम* से साइबर क्राइम ऑफिसर जय प्रकाश सिंह , *यातायात टीम* से निरीक्षक अमित कुमार, उपनिरीक्षक इंद्रपाल वर्मा  *जिला अपराध निरोधक समिति* नगर पर्यवेक्षक/सेवानिवृत्ति लेखाधिकारी शिक्षा विभाग अजीत सिन्हा, सर्किल प्रभारी सोरांव अंकित सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी नवाबगंज राम रूप, नरेंद्र कुमार , रोहित सिंह सहित, प्रधानाचार्य अवधेश कुमार पटेल, प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह जी सहित  विद्यालय के समस्त स्टाफगण कक्षा 6 से कक्षा 12 तक प्रिय बालक और प्रिय  बालिका उपस्थित रहें।

Related posts

Leave a Comment