आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमों की तैयारियां जोरों शोरो पर है। वहीं इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, एमएस धोनी ने तैयारी शुरू कर दी है। चेन्नई सुपर किंग्स के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आते ही साफ हो गया था कि एमएस धोनी आगामी सीजन में एक बार फिर बतौर कप्तान नजर आएंगे। हालांकि, सबसे बड़ी चिंता फैंस को उनके घुटने की चोट को लेकर है। धोनी पहले ही साफ कर चुके हैं कि वो आईपीएल का नया सीजन खेलेंगे। लेकिन वह कितने मैच खेलते हुए नजर आएंगे इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। धोनी की आईपीएल के पिछले सीजन के तुरंत बाद घुटने की सर्जरी हुई थी। जिस कारण वो पिछले काफी समय से रिहैब प्रोसेस में हैं। वह कुछ दिन पहले अपनी पत्नी के साथ अपने पैतृक गांव भी पहुंचे थे। जहां धोनी सीढ़ियों से उतरते समय घुटने की चोट से परेशान लग रहे थे। हालांकि, वर्तमान वीडियो के सामने आने से सीएसके फैंस खुश दिख रहे हैं।
फिलहाल, उनका वीडियो आया है, जिसमें वह अपने साथियों के साथ टेनिस खेलते हुए दिख रहे हैं। धोनी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं और लग नहीं रहा है कि उनको घुटने में कोई परेशानी है।