नवाबगंज/ प्रयागराज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार विकास खण्ड कौड़िहार मुख्यालय पर कौड़िहार व श्रृंगवेरपुधाम के ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा जिला महामंत्री सुनील कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व मे अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना-प्रदर्शन मंगलवार दूसरे दिन भी जारी रहा। जिसमे प्रमुख रूप से मानदेय भुगतान न होने पे रोल की नवसृजित व्यवस्था के विरोध आइ डी पासवर्ड जारी न किए जाने मिशन अन्त्योदय सर्वे का भुगतान न किए जाने व अन्य समस्याओं के न दूर किए जाने से नाराज होकर ग्राम रोजगार सेवकों ने खण्ड विकास अधिकारी कौड़िहार के खिलाफ 4 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। दूसरे दिन भी जारी रहा धरना-प्रदर्शन मे प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष कौड़िहार सुनील सिंह, महामंत्री सत्यम गुप्ता, श्रृंगवेरपुधाम ब्लाक अध्यक्ष शिवाशंकर प्रजापति, मो.अख्तियार अहमद, राकेश पटेल, उमेश गुप्ता, महावीर सरोज, सुनीता मौर्य, सीमा पाल, राकेश यादव, राजेश कुमार, अमर सिंह, शिवांशु पाठक ,रामबाबू मौर्य, जवाहर सरोज, कृष्ण कुमार, पवन मिश्र, बलवन्त पटेल, मासूक अहमद, अशोक मिश्र, विद्याधर पाण्डेय, ओमप्रकाश पाल, संदीप निर्मल, योगेश कुमार, गीता देवी, सहित अन्य ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...