प्रयागराज! शहर के गौरव कहे जाने वाले कवि कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा को श्री गणपति जी सदा सहाय फाउंडेशन द्वारा आयोजित संगीत समिति साउथ मलाका रामबाग प्रयागराज के अवार्ड सेरेमनी विंटर 2020 में “प्रयाग- रत्न” सम्मान से सम्मानित किया गया। कला निर्णायक (जज) कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने कला प्रतियोगिता के छात्रों को पुरस्कृत भी किया विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए उन्होंने संगीत समिति के सभागार में सभी अभिभावकों को अपने बच्चों में कोई न कोई एक हुनर चाहे वह कला हो संगीत हो खेल हो उनकी प्रतिभा के अनुसार निखारने के लिए उन्हें अवश्य प्रोत्साहित करें तथा उनके रूचि के अनुसार उनके अंदर हुनर पैदा करें जिससे वह अपना और अपने देश का नाम रोशन करें। इससे पहले मुख्य अतिथि विजय अरोरा विशिष्ट अतिथि रवीन्द्र कुशवाहा, डॉ शरद सांगलू तथा संस्था के अध्यक्ष अखिलेश सहाय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। पूरे कार्यक्रम में 200 बच्चे और 200 अभिभावकों से हाल खचाखच भरा हुआ था। प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों के अलावा सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री गणपति सदा सहाय फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। शहर के कई गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...