प्रतापगढ़। जिलास्तरीय तहसील समाधान दिवस मे मंगलवार को एक सौ बारह शिकायतों मे बारह का निस्तारण किया गया। सर्वाधिक शिकायतें राजस्व की बयालिस, पुलिस अठारह, विकास ग्यारह, समाज कल्याण तीन व अन्य अडतीस रहीं। शिकायतो की एक एक कर सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने अफसरो को सभी शिकायतों के निस्तारण समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारित किये जाने के कडे निर्देश दिये। डीएम ने मातहतो के निस्तारण कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रार्थना पत्रो की वह पीडित के फोन के जरिये स्वयं रेण्डम चेकिंग करेगें। निस्तारण सही न पाये जाने पर जिम्मेदार अफसर के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी होगी। डीएम ने कहा कि प्रार्थना पत्रो मे कार्रवाई के निर्देश दिये जाने का अंकन पर्याप्त नही है। विभागीय अफसर सीधे निस्तारण आख्या उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियो की संतुष्टि ही समस्या का समाधान है। जिलाधिकारी ने पिछले समाधान दिवस की लंबित शिकायतो को लेकर फिसडडी अफसरो को जमकर फटकार भी लगाई। वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने शांति व व्यवस्था से जुडी शिकायतो का निस्तारण करते हुए थानाध्यक्षो को मौके पर जाकर प्रत्येक दशा मे शांति व्यवस्था पुख्ता किये जाने को लेकर कर्रा किया। समाधान दिवस का संचालन एसडीएम बीके प्रसाद व संयोजन तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर सीडीओ अमित पाल शर्मा, एडीएम शत्रोहन वैश्य, एएसपी दिनेश द्विवेदी, सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव, सीओ जगमोहन, बीएसए अशोक सिंह, डीएसओ सुनील कुमार यादव, सीडीपीओ अनुपम मिश्रा, अधीक्षक अरविंद गुप्ता, बीईओ रिजवान अहमद, आदि रहे।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...