प्रयागराज ।कोर मुख्यालय, प्रयागराज के पंचशील सभागार में दिनांक 29/12/2023 को दिसंबर माह-2023 में सेवानिवृत्त हो रहे श्री प्रमोद कुमार, महाप्रबंधक/कोर/प्रयागराज एवं रामजी यादव, माली/इंजीनियरिंग विभाग/कोर/प्रयागराज को विदाई हेतु विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अनुपम सिंघल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, आर एन सिंह, प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, के॰ के॰ सिंह, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, विनय एन अंबाड़े, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबन्धक, अनिल कुमार सिंह शैवाल, प्रमुख मुख्य इंजीनियर के साथ अन्य अधिकारीगण, रेल विद्युतीकरण परियोजना के मुख्य परियोजना निदेशक, यूनियन के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे। महाप्रबन्धक/कोर के साथ रीवो अध्यक्षा श्रीमती पूनम कुमार, भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।
सेवानिवृत्त होने वाले महाप्रबंधक एवं कर्मचारी को सेवा प्रमाण पत्र, गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित जनों द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले महाप्रबंधक एवं कर्मचारी को भावभीनी विदाई के साथ ही दीर्घायु होने तथा स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दी गयीं ।
कार्यक्रम का संचालन जनार्दन सिंह उप मुख्य कार्मिक अधिकारी द्वारा किया गया।