नाग वासुकी मंदिर में पूजन,अर्चन,दीपदान महाआरती

प्रयागराज  । वार्ड 89 दारागंज बख्शी खुर्द में स्थित पवित्र नाग वासुकी मंदिर पर क्षेत्रीय सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल व क्षेत्रीय भाजपा पार्षद अनुपमा पाण्डेय के नेतृत्व में सर्वप्रथम अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को बिग स्क्रीन पर लाइव देखा गया। तत्पश्चात पूजन अर्चन  दीपदान व शाम को महाआरती की गई।अंत में सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक और यादगार है पार्षद अनुपमा पाण्डेय ने कहा कि विगत 500 वर्षों से सनातन धर्मियों की इच्छा वर्तमान शासन काल ने पूरी की। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री को धन्यवाद बधाई। भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया ने सभी  अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। उक्त अवसर पर अच्युत प्रपन्नाचार्य महाराज, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री रमेश चंद शुक्ला, योगेश झमाझम, भारत निषाद, सत्यजीत सिंह, मंदिर के पुजारी पंडित श्यामधर त्रिपाठी, संजय पांडे गोलू चौरसिया,दिलीप मिश्रा,पवन यादव,विकास मिश्रा, झब्बू पाल,कैलाश चंद्र पाण्डेय, अंशुमान त्रिपाठी,श्याम पाण्डेय, राजन पांडे,सुविधाअग्रवाल,दीपा,  सुनीता अवस्थी,प्रभु राज पांडे आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment