नारीबारी से प्रमोद बाबू झा मधुर ग्रामीण अंचल में एक साधारण परिवार का सानू जिसके पिता मंसूर अहमद एक छोटे स्तर के व्यापारी हैं और जैसे तैसे अपना गुजर बसर करते हैं उनके पिता स्वर्गीय सफीक अहमद जिन्हें की कामरेड सफीक अहमद के नाम से माना जाता था नारीबारी में अपनी खास पहचान रखते थे समाज में उनका खास व्यवहार रहा शायद उन्हीं के आशीर्वाद और जागरूकता का परिणाम है कि उनके पोते सानू ने dream11 गेम में सफलता प्राप्त किया और अब करोड़ों रुपया उन्हें इनाम बताओ मिलेगा एक भेंट के दौरान सानू ने कहा कि माता-पिता के चोरी में वह dream11 गेम खेलते थे जिसमें 50 हजार रुपया उन्होंने खर्च किया किंतु घर वालों के चोरी में यह गेम खेलते हुए उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई इससे उन्हें काफी गर्व है उधर सानू के पिता मंसूर अहमद ने कहा कि यह गौरव की बात है कि हम नारी-बारी सरबल चंदेल में रहते हैं और हमारे पिता अपने जमाने के प्रबुद्ध समाज से भी बताओ गिने जाते थे आज बच्चों ने करोड़ों का इनाम जीत कर निश्चय ही न केवल नारी-बारी बल्कि आसपास गांव के जो हमारे स्नेही जन है उनका नाम रोशन किया उन्होंने कहा कि हमारे सरबल चंदेल और नारीबारी ग्राम पंचायत के लोगों का आशीर्वाद है कि यह सौभाग्य मिला इस मौके पर केडी मौर्य ठाकुर पाइप वाले इमरान गुलाम सहित भारी तादाद में लोगों ने बधाई दिया
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...