थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा बलात्कार का एक नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

नवाबगंज । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज,  अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट प्रयागराज व  पुलिस उपायुक्त गंगानगर  के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव प्रयागराज  के पर्यवेक्षण व निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार दुबे के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा  दिनांक 13.05.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-169/2024 धारा 452 354 (ख), 323, 376 भा०द०सं० में नामजद वांछित अभियुक्त महेंद्र निर्मल पुत्र झिंगई निर्मल निवासी ग्राम रामपुर कोटवा थाना बाघराय जिला प्रतापगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष को मुखविर की सूचना पर थाना क्षेत्रान्तर्गत रेरुआ तिराहे से समय 11.50 बजे गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. महेंद्र निर्मल पुत्र झिंगई निर्मल निवासी ग्राम रामपुर कोटवा थाना बाघराय जिला प्रतापगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष
अभियुक्त महेन्द्र निर्मल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-169/2024 धारा 452/354 (ख)/323/376 भा०द० सं० थाना नवाचगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
बरामदगी – निल
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. अ०प्र०नि० रमेशचन्द्र थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
2.उ०नि० उदय प्रताप सिंह थाना नवाबगंज कमिश्ररेट प्रयागराज।

Related posts

Leave a Comment