ट्रक की टक्कर से प्रतियोगी छात्र की मौत, साथी घायल

प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र के पोंगहटपुल के समीप मंगलवार दोपहर एक ट्रक की टक्कर से एक प्रतियोगी छात्र की मौत हो गई। जबकि हादसे में उसका साथी घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर निवासी शिवम सिंह यादव 22 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जितेन्द्रनाथ यादव तीन भाई और दो बहनों में दूसरे नम्बर का था। उसके माता पिता की वर्ष 2011 में सड़क हादसे में मौत हो गई। जिसके बाद से सभी भाई बहन अपने मामा विरेन्द्र निवासी मवैया थाना औद्योगिक क्षेत्र के घर पर रहते थे। बताया जा रहा है कि शिवम सिंह मंगलवार की सुबह अपने दोस्त हिमांशु निवासी गाजीपुर के साथ स्कूटी से एसएससी की परीक्षा देने के लिए कौशाम्बी गया। जहां रास्ते में पोंगहटपुल के समीप उसकी स्कूटी में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे शिवम सिंह यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में उसका साथी हिमांशु घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया तथा हादसे की सूचना दी। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।

Related posts

Leave a Comment