प्रयागराज । आगामी 19 मई को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी की फूलपुर में जनसभा की तैयारियों को लेकर आज गठबंधन के नेताओं ने सपा महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन की अध्यक्षता में बैठक कर विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा की।
दोनों नेताओं के हेलीकापटर के उतरने के लिए दो अलग अलग हेलीपेड, जनसभा स्थल पर टेंट, माइक, लोंगो के वाहनों के खड़ा होने की जगह, भीड़ प्रबंधन एवं नियंत्रण आदि विषयों पर चर्चा की गई। गठबंधन के सभी घटक दलों के नेता बैठक में मौजूद रहे। बैठक के पश्चात् जनसभा स्थल का स्थालीय निरीक्षण भी किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से सपा महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, विधायक गण श्रीमती विजमा यादव, हाकिम लाल बिन्द, गीता शास्त्री, पूर्व सांसद धर्मराज पटेल, लल्लन राय, मुजतबा सिद्दीकी, जोखूलाल यादव, बासुदेव यादव, राधेश्याम पटेल, कमल सिंह यादव, सुरेश यादव, मो कादिर, योगेश यादव, मुस्ताक काजमी, राम मिलन यादव, रविन्द्र यादव, डॉ आकाश, नाटे चौधरी, गोपाल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।