मुंबई उत्तर मध्य लोक सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ के स्वर से पूरा महाराष्ट्र गूंज रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे देश के अंदर जो माहौल है, वही उत्साह जो यूपी, उत्तराखंड, बंगाल, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश,असम, कर्नाटक में है वही उत्साह मुझे महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। चारों ओर एक ही नारा गूंज रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी 400 पार। जब हम ये नारा लगाते हैं तो कांग्रेस समेत सभी दलों की नीचे की जमीन खिसक जाती है और वे घबरा जाते हैं।मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने दीजिए, अगले 6 महीने के अंदर ‘पाक अधिकृत कश्मीर’ भी भारत का हिस्सा होगा। भारत के अंदर छत्रपति शिवाजी महाराज के द्वारा जिस ‘हिंदवी स्वराज’ की स्थापना की गई थी। मोदी जी के नेतृत्व में अब वह बनकर रहेगा। कोई माई का लाल उसको रोक नहीं पाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुंबई हमले के कसूरवार कसाब को फांसी दिलावने का श्रेय उज्जवल निकम को दिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा मुंबई हमले के बाद उज्जवल निकम ने अपनी जान जोखिम में डालकर लड़ाई लड़ी थी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह नया भारत है अब कोई भी भारत पर हमला नहीं कर सकता है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले कांग्रेस की सरकार में आतंकी हमले होते थे तो कांग्रेस कहती थी। आतंकी सीमापार के है। उन्होंने कहा कि अब अगर पटाखा भी जोर से फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देता है। उसे पता है कि ये नया भारत है। जो छेड़ता नहीं है। जो छेड़ता है उसे छोड़ता भी नहीं है।
Related posts
-
जाति जनगणना कराएगी मोदी सरकार, कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला
केंद्र की मोदी सरकार ने फैसला किया है कि जाति गणना को आगामी जनगणना में शामिल... -
Akshay Tritya पर PM Modi का आया बयान, कहा विकसित भारत को नई ताकत दे
देश भर में अक्षय तृतीया के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।... -
देश की भावनाओं को समझकर राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सही कदम उठाएं प्रधानमंत्री: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से...