प्रयागराज| जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी प्रयागराज , मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरिक्षक प्रयागराज, व संतोष कुमार सचिव जिला अपराध निरोधक समिति “DCPC” के आदेश के क्रम में तथा नोडल प्रभारी सर्किल सोरांव, गंगापार अंकित सिंह के निर्देशन में DCPC की टीम द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत लोकतंत्र की वाल ( स्वीप ) अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में जोर शोर चलाया गया और ज्यादा से ज्यादा मतदान हेतु लोगों को जागरूक भी किया गया।
इस मौके पर DCPC टीम से राम रूप, कपीश मिश्रा, नरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।।