प्रयागराज । ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी मनोरमा दीदी के अगुवाई में समर कैंप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ दीदी ने कहा आप बच्चों को जो भी ब्रह्माकुमारीज बहनों के द्वारा सिखाया गया समझाया गया मेडिटेशन की अनुभूति कराई गई उसे अपने जीवन में धारण करेंगे तो आप हर मार्ग पर सफल होंगे
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री कर्नल झा प्रशिक्षण अधिकारी एन. सी. सी मुख्यालय प्रयागराज,श्रीमती श्रीलेखा सिंह किडी नर्सरी प्राइमरी स्कूल प्रयागराज, भगवत प्रसाद सिंह प्रबंधक श्रीमती डी सिंह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, श्रीमती धनपत्ती सिंह प्रबंधक बी. पी. सिंह बालिका इंटर कॉलेज, सुल्तान सर निर्देशक एस. आर. डी. पी. एस. पब्लिक स्कूल,
कर्नल झा ने बच्चों को अपना-अपना लक्ष्य याद दिलाया और बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया, प्रबंधक भगवत प्रसाद सिंह ने बच्चो को आशीर्वाद के रूप में बताया कि हर सफलता के लिए मन की एकाग्रता ज़रूरी है, सुल्तान सर ने कहा जिस तरह श्री राम जी ने अपने गुरु जी के आज्ञा का पालन करते हुए श्रेष्ठ देवता बने ऐसे आप बच्चों को श्रेष्ठ बनकर श्रेष्ठ कर्म करना है। श्री लेखा सिंह ने कहां आप बच्चों के बीच में आकर मुझे बहुत अच्छा लगा और हमारा बचपन याद आ गया ,सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई, और बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समर कैंप के शिक्षक के रूप में श्रद्धा बहन, प्रियम्वदा बहन ,श्रुति बहन ,सूची बहन, वैभव भाई ,सज्जन भाई ,शिवम भाई ,रघु भाई मौजूद रहे
श्रीमती डी॰ सिंह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल से प्रधानाचार्य राम लाल साहू , मनीषा भारद्वाज , अनुज शर्मा , दिव्या सहनी, सुनीता भारती व स्वाति तिवारी आदि मौजूद रहे
श्री बी॰ पी॰ सिंह बालिका इंटर कॉलेज से प्रधानाचार्य श्रीमती रत्ना कुशवाहा , रामा रॉय, शालिनी सिंह , सविता केसरवानी , रानी शर्मा, आँचल सिंह ,विनय सिंह आदि भी मौजूद रहे एसआरडीपीएस स्कूल से साधना ,सोनम ,ऋषि कुमार ,प्रभाकर, जीतू आदि रहे।