प्रयागराज। कशिश मीडिया के 17वें स्थापना दिवस पर “शान ए उत्तर प्रदेश” का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया l जिसमें दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा,हिमाचल प्रदेश,राजस्थान, सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों से आए पत्रकार शामिल हुए l मुख्य अतिथि महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी तथा विशिष्ट अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरी जी के हाथों समाजसेवी, चिकित्सा, शिक्षा, सांस्कृतिक क्षेत्र के साथ साथ पत्रकारों को शान ए उत्तर प्रदेश सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने कहा जनता पत्रकार पर बहुत भरोसा करती है इसलिए उनको नकारात्मक खबरों से बचना चाहिए , आपात काल के दौर में भी प्रयागराज के कलम के सिपाहियों ने भी देश के लोकतंत्र कि आवाज़ बन कर जनतंत्र को बचाया,पत्रकारों को समाज में बदलाव वाली खबरों को प्रमुखता देनी चाहिए। समारोह कि अध्यक्षता किन्नर अखाड़े की महामण्लेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरी ने किया। कार्यक्रम का संचालन नजीब इलाहाबादी ने किया अंत में कार्यक्रम आयोजक मो0 ज़िया सिद्दिकी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया सफल व अच्छे कार्यक्रम के लिए सभी पत्रकारों ने ख़ुशी ज़ाहिर कि।सम्मानित होने वाले पत्रकारों में दूध नाथ पाण्डेय, अमरदीप चौधरी, देवेंद्र त्रिपाठी, आशिफ जाफरी,इरफान ,कुंदन श्रीवास्तव, राम मुरत विश्कर्मा आदि लोग रहे ।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...