एग्रीजंक्शन के लिए अभ्यर्थीं 15 जुलाई तक करें आवेदन

प्रयागराज|
   जनपद में प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में 64 एग्रीजंक्शन का लक्ष्य निर्धारित किया गया। योजनान्तर्गत उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले कृषि स्नातक/कृषि व्यवसाय प्रबन्धन स्नातक/स्नातक जो कृषि एवं सहबद्ध विषयों यथा-उद्यान, पशुपालन, वानिकी, दुग्ध, पशुचिकित्सा, मुर्गी पालन एवं इसी तरह की गतिविधियां जो किसी राज्य/केन्द्रीय विश्वविद्यालय या किसी अन्य विश्वविद्यालयों जो आई0सी0ए0आर0/यू0जी0सी0 द्वारा मान्यता हो पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त अनुभव प्राप्त डिप्लोमाधारी/कृषि विषय में इण्टरमीडिएट योग्य प्रार्थी पर विचार किया जायेगा। आयु-40 से अनधिक, अनुसूचित जाति/ जनजाति/महिलाओं को 05 वर्ष की अधिकतम छूट है। पात्र अभ्यार्थियों में जिनकी जन्मतिथि पहले है, उन्हें वरीयता दी जायेगी। प्राप्त आवेदनों में विकास खण्डवार वरीयता सूची बनेगी एवं उसी आधार पर चयन समिति द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। विकास खण्डवार लक्ष्य निम्नवत् है:-
  विकास खण्ड सहसो, चाका, बहादुरपुर, भगवतपुर एवं जसरा का लक्ष्य 02 एवं शेष विकास खण्डों का लक्ष्य 03 निर्धारित है।
  अतः कृषि विषय में योग्यता रखने वाले लाभार्थी अपना आवेदन समस्त अभिलेखों के साथ दिनांक 15.07.2024 को सायं 5.00 बजे तक मुण्डेरा मण्डी स्थित उप कृषि निदेशक, कार्यालय (कृषि भवन) प्रयागराज में प्रस्तुत कर सकते है। दिनांक 15.07.2024 को सांय 5.00 बजे के बाद किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदन पर विचार करना सम्भव नही होगा। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालय नम्बर- 0532-2233419 पर सम्पर्क करें।

Related posts

Leave a Comment